मरहूम अंजुम जौनपुरी की छमाही मजलिस सोमवार को
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_53.html
जौनपुर। मशहूर शायर मुफ्ती मेंहदी हैदर उर्फ अंजुम जौनपुरी मरहूम के छमाही की मजलिस सोमवार को सुबह 10 बजे से इमामबाड़ा मुफ्ती खान बहादुर अजमेरी मोहल्ले में होगी जिसको मौलाना सै. आसिफ अब्बास सिब्ली आजमगढ़ खेताब करेंगे। सोजखानी शबाब हैदर व उनके हमनवां करेंगे। बात खत्म मजलिस अंजुमन असगरिया पुरानी बाजार नौहाखानी व सीनाजनीं करेगी। गौरतलब हो कि हिन्दुस्तान के मशहूर शायर अंजुम जौनपुरी का चार माह पैर की बीमारी के चलते निधन हो गया था जिससे न सिर्फ उर्दू शायरी का एक चिराग बुझ गया था। यह जानकारी उनके पुत्र मुफ्ती हाशिम मेंहदी ने दी है।