राज्य महिला आयोग की सदस्या ने की जनसुवाई
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_52.html
जौनपुर । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद के निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदकध्आवेदिका की सुगमदता की दृष्टि से जनपद के निरीक्षण भवन लाइन बाजार में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी दयाराम, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, नोडल पुलिस अधिकारी क्षेत्राधिकारी बदलापुर सुश्री सौम्या पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी बिपीन कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनामिका चैधरी द्वारा समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में 6 महिलाओं द्वारा अपने समस्याओं हेतु आवेदन पत्र जनसुनवाई में प्रस्तुत किये गये। सदस्या द्वारा जिला जेल के महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में महिलाओं से उनके बैरक में जाकर खान-पान, दवा व मुकदमें के पैरवी के बारे में जानकारी ली गयी। किचन में जाकर बने हुये भोजन का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध महिलाओं द्वारा अवगत कराया गया कि पेयजल की व्यवस्था नही हो पाने के कारण काफी परेषानी हो रही है जिस पर मा. आयेाग की मा. सदस्या द्वारा तत्काल आर.ओ. को ठीक कराने का निर्देष जेल अधीक्षक को दिया गया साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखनंे की हिदायत भी दी गयी। तत्पश्चात समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित कृषक विकास समिति रघुवरगंज मुहम्मदाबाद गांजीपुर द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम प्रेमराजपुर जौनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 36 वृद्ध मौके पर पाये गये वृद्धों से पूछताछ करने पर पता चला कि खाना रोज बदल-बदल कर दिया जाता है और कभी वृद्धों की विशेष मॉग पर मीनू से अलग हटकर भी खाना बनाया जाता है। वृद्धों से दवा के बारे में पूछताछ करने पर वृद्धों ने बताया कि सामान्य तौर पर दवा वृद्ध आश्रम में मिल जाती है कभी परेषानी होने पर वृद्धा आश्रम के कर्मचारियों द्वारा अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में उपचार कराया जाता है।