पांचवीं मोहर्रम का निकला जुलूस, लोगों ने किया नौहा मातम
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_518.html
जौनपुर।
हर वर्ष की तरह इस बार 9वें साल भी पांचवीं मोहर्रम का जुलूस सिद्दीकपुर
ब्लाक के कांशीराम कालोनी से निकाली गयी। मजलिस के बाद अलम के साथ जुलूस
निकाला गया जिसके हमराह अंजुमन ने नौहा मातम करते हुये पूरी कालोनी में
भ्रमण किया। जब जुलूस बानिये जुलूस के आवास पर पहुंचा तो तकरीर के बाद बीबी
सकीना का ताबूत निकालकर हजरत अब्बास के अलम से मिलना कराया गया। यह मंजर
देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं। तत्पश्चात जुलूस खत्म होने के
बाद जनानी मजलिस हुई और तबुकर्रात को तकसीम किया गया। मोहर्रम के सिलसिले
में मौलाना ने मजलिस पढ़ी। इसके बाद हजरत अब्बास का अलम निकाला गया जो जुलूस
की सूरत में तब्दील हो गया। जुलूस हसनी हैदर के आवास पहुंचा तो मौलाना ने
दोबारा तकरीर कर पांचवीं मोहर्रम के दिन कर्बला में एमाम हुसैन और उनके
घरवालों सहित साथियों के साथ यजीदी फौज ने क्या जुल्म किया, उस पर प्रकाश
डाला। जुलूस के हमराह हैदरपुर की अंजुमन हैदरी व बेगमगंज सदर इमामबाड़ा की
ईरानी अंजुमन दोआये पात्मा के लोगों ने नौहा मातम किया। इस अवसर पर वसीम
हैदर, अरबाज हुसैन, इम्तेयाज हुसैन, नौशाद हुसैन, साहिल हुसैन, राहिब
हुसैन, मीर अली एहरान, मीर रियान अब्बास, बेलाल जानी बिस्मिल्लाह आदि रहे।
अन्त में हसीन हैदर ने सभी के प्रति आभार जताया।