पटरी में धंसी ट्रक , आवागमन ठप
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_50.html
जौनपुर। मछलीशहर-जंघई मार्ग पर स्थित चैकीखुर्द गांव के समीप रविवार को ट्रक चालक द्वारा सामने से आ रही बस को पास देने के लिए रोड के बगल पटरी पर ट्रक को उतारने पर ट्रक धसने के चलते दो घंटे आवागमन बाधित हो गया। किसी तरह जेसीबी मशीन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक निकालने से आवागमन चालू हो सका। बताते हैं कि जंघई से मछलीशहर की तरफ जा रही ओवरलोड ट्रक जैसे ही चैकीखुर्द गांव के समीप पहुंची थी कि सामने से आ रही सवारियों से भरी एक बस को देख चालक ने बस को पास देने के लिए रोड के पटरी पर ट्रक को उतारना चाहा तभी ट्रक का पिछला पहिया सड़क पर धंस गया। जिससे सड़क के बीचों बीच दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। सूचना पर डायल 100 पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और ट्रक को निकलवाने का भरपूर प्रयास किया किन्तु सफलता नहीं मिली। जिस पर चालक ने ट्रक मालिक से बात कर गांव के शिवा पाण्डेय, सोनू तिवारी, अवधेश की सहायता से जेसीबी मशीन को बुलवाकर ट्रक को निकलवाया। तब जाकर रोड पर आवागमन शुरु हुआ।