आजमगढ़ घर से भागे चार मासूम, जौनपुर में पकड़े गये
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_5.html
जौनपुर। आजमगढ़ से दिल्ली के लिए घर भागे चार मासूम बच्चो को जौनपुर जीआरपी ने सिटी रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। पुछताछ में बच्चो ने दिल्ली घूमने के लिए जाना बताया। जीआरपी ने बच्चो के परिवार वालो को बुलाकर उन्हे सौप दिया।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के भुलंडी गांव के निवासी रवि कुमार का 11 वर्षीय पुत्र सत्यम, चंद्रमा का 11 वर्षीय पुत्र जसवंत , साहब लाल का 13 वर्ष का बेटा सौरभ कुमार और जुल्मी कुमार का 10 वर्षीय पुत्र पिं्रयाशी कुमार आज सिटी स्टेशन पर टहल रहे थे। इसी दरम्यान जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ चेकिंग करने निकले थे। इन चारो मासूमो पर उनकी नजर पड़ी तो उन्होने बच्चो से पुछताछ किया तो बच्चो ने बताया कि हम लोग वगैर घर वालो को बताये दिल्ली घूमने जा रहे थे। पुलिस चारो को हिरासत में लेकर थाने पर ले जाने के बाद बच्चो के परिवार वालो को बुलाकर उन्हे सौप दिया।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के भुलंडी गांव के निवासी रवि कुमार का 11 वर्षीय पुत्र सत्यम, चंद्रमा का 11 वर्षीय पुत्र जसवंत , साहब लाल का 13 वर्ष का बेटा सौरभ कुमार और जुल्मी कुमार का 10 वर्षीय पुत्र पिं्रयाशी कुमार आज सिटी स्टेशन पर टहल रहे थे। इसी दरम्यान जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ चेकिंग करने निकले थे। इन चारो मासूमो पर उनकी नजर पड़ी तो उन्होने बच्चो से पुछताछ किया तो बच्चो ने बताया कि हम लोग वगैर घर वालो को बताये दिल्ली घूमने जा रहे थे। पुलिस चारो को हिरासत में लेकर थाने पर ले जाने के बाद बच्चो के परिवार वालो को बुलाकर उन्हे सौप दिया।