मासूम बच्ची से छेड़खानी में गिरफ्तार

 जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीया बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। पीड़ित बच्ची के परिजनों ने छेड़खानी का आरोप ऊसर परती विभाग के कर्मचारी पर लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर उक्त कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गुरुवार को ऊसर विभाग में तैनात आजगमढ़ जनपद के मेहनगर निवासी दीपचंद्र  मेरे घर पहुचकर बच्ची से पिता के बारे में पूछने लगे। बच्ची द्वारा पिता के खेत मे जाने की बात बताये जाने के बाद उक्त कर्मचारी ने बच्ची को अकेला देखकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। खेत से वापस आने के बाद बच्ची द्वारा परिजनों को आपबीती बताई। घटना की जानकारी होते पर परिजन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे बताया व आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ पॉस्को ऐक्ट समेत तमाम धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर बच्ची को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया। 

Related

news 903278350786748374

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item