पहली बार इतनी पारदर्शिता के साथ शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ : अमित सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_49.html
जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में 794 शिक्षकों का निष्पक्षता
एवं पारदर्शी से पारस्परिक स्थानांतरण किए जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व जिलामंत्री संजय सिंह के नेतृत्व
में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सांसद डा. केपी सिंह व डीएम अरविंद मलप्पा
बंगारी से मिलकर आभार जताया।
संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि पहली बार इतनी
पारदर्शिता के साथ शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। जिलाधिकारी अरविंद
मलप्पा बंगारी ने प्रतिमंडल को आश्वस्त किया कि जिस तरह से इतनी बड़ी
संख्या में शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से
हुई है। उसी तरह जनपद में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को
सुधारने एवं बच्चों का नामांकन बढ़ाने हेतु जो भी सहयोग होगा वह पूरी
निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से हमेशा की जाएगी। उन्होंने संगठन के माध्यम से
स्वच्छता अभियान में सहभागिता के भी बुलाकर चर्चा करने की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल में शैलेंद्र सिंह, राजेश सिंह, सतीश पाठक, अतुल सिंह,
रामसिंह राव,
सिंह शिवम राजीव पांडे आशुतोष मिश्र शशांक आदि शामिल रहे।
सिंह शिवम राजीव पांडे आशुतोष मिश्र शशांक आदि शामिल रहे।