पूविवि के स्वप्न द्रष्टा थे आचार्य हृदय नारायण
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_489.html
जौनपुर। शिक्षा विद एवं टीडी कालेज के प्राचार्य रहे हृदय नारायण सिह की 110 वी जन्म तिथि 19 नवम्बर को स्मृति दिवस के रूप में कालेज परिसर में मनायी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अमर सिह तथा विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिह होगे। अध्यक्षता प्रदेश के काबीना मंत्री राजेन्द्र सिह है। यह जानकारी कालेज के प्राचार्य विनोद कुमार सिह ने दी है। ज्ञात हो कि आचार्य हृदय नारायण सिह का जन्म चुनार मिर्जापुर मे हुआ, उनके पिता मथुरा प्रसाद सिह व माता श्रीमती कमला देवी रही। वे टीडी कालेज में 1948 से 73 तक प्राचार्य रहे, गोरखपुर विश्व विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष व भारती महिला महाविद्यालय के संस्थापक रहे। 11 सितम्बर 2000 को उनका महाप्रयाण हुआ। वे असाधारण प्रशासक ही नहीं, उत्तम शिक्षकों के निर्माता भी रहे। सेवा निवृत्ति के बाद वे भारती संस्था से जुड़ गये और अपने अथक प्रयास से भारतीय महिला महाविद्यालय की स्थापना किया। पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के सार्थक स्वप्न द्रष्टा थे। वे विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक संस्थाओं से जुड़े रहे। कई पत्र पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया।