राकेश अध्यक्ष, मदन बने महामंत्री
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_485.html
जौनपुर । राजाबजार में तहसील अध्यक्ष धंनजय सेठ की अध्यक्षता मे एक बैठक हुई। जिसमें ब्यापारीयो की एक जुटता के लिए ब्यापार मंडल का गठन किया गया। अध्यक्ष राकेश सिंह को और महामंत्री मदन लाल बरनवाल को एंव कोषाध्यक्ष नवाब अली को बनाया गया, उपस्थित सभी ब्यापारियों ने पदाधिकारियो स्वागत किया । तहसील अध्यक्ष ने नव नियुक्त अध्यक्ष को निर्देश दिया कि एक हफ्ते के अन्दर कमेटी के और पदो का गठन कर के तहसील महामंत्री चन्द्रकान्त गुप्त को प्रेषित करे । तहसील उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल, महराजगंज ब्यापार मंडल अध्यक्ष अरबिंद सोनी एंव गद्दोपुर के ब्यापार मंडल अध्यक्ष हुबलाल यादव ,राजकुमार सोनी, सजन लाल बरनवाल, हरिशंकर सोनी, हाजी इसराइल, रामजी निगम, काशी प्रसाद शर्मा, सुबाष बरनवाल ,संदीप जायसवाल , नौरंग बहादुर सिंह , प्रदीप सोनी ,भोलेनाथ निगम ओमप्रकाश गुप्ता आदि ब्यापारी मौजूद थे।