विधायक मुझे फर्जी मुकदमे में फ़साने की रच रही है साज़िश : राजकुमार ओझा
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_450.html
जौनपुर। अलग पूर्वांचल राज्य निर्माण आंदोलन की मांग को आगे
बढ़ाते हुए अपने संकल्प को दोहराते हुए पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा के
संयोजक राजकुमार ओझा ने कहा कि मैं अपने अलग पूर्वांचल राज्य निर्माण सपने
को पूरा करने के लिए लगा हूँ ।और इसको पूरा करके रहूंगा। चाहे इसके लिए
मुझे अपनी जान भी क्यों ना करनी पड़े।
पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा उत्तर प्रदेश के संयोजक
राजकुमार ओझा ने आज जौनपुर में गांधी प्रतिमा तिराहे पर एक दिवसीय अनशन के
दौरान कही इस दौरान बुझाने विधानसभा 370 मड़ियाहूं की विधायक श्रीमती लीना
तिवारी के ऊपर भी भ्रष्टाचार अन्याय व उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि
विधायक और विधायक के परिवार द्वारा मुझे और मेरे परिवार पर फर्जी मुकदमे
में फंसाने का भय बना हुआ है. विधायक का पूरा परिवार तहसील को चला रहा है
जिसके कारण आम आदमी को दर दर भटकना पड़ रहा है. उसने कहा कि हम विधानसभा
विकास के लिए प्रयासरत है लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां की जनता उसे कभी सही
नहीं मिल पाता है। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामपुर नदी में
विकास कार्य ठेकेदार से रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए कहा विधायक का
निंदनीय कार्य है ,हमने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है साथ ही उन्होंने
कहा कि विधायक के परिवार से मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा भी है। वह
मेरे साथ और मेरे परिवार के साथ कुछ भी करवा सकती है।