युवक की हत्या कर लाश कुएं में फेकी
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_45.html
जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बसगोतान् गांव निवासी 35 वर्षीय अखिलेश सिंह पुत्र द्वारका प्रसाद सिंह गुरुवार को शाम बाजार गया था। वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी तो परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दिया। सोमवार को सुबह घर से महज सौ मीटर की दूर कुएं में युवक की लाश दिखाई पड़ी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और जब युवक का लाश कुएं से निकलवाया गया तो उसके दोनों हाथ पैर तार से बंधे थे। युवक का गला रेतकर हत्या की गई थी। सूचना पर परिजनों सहित समूचे गांव में हड़कंप मच गया। इस मौके पर पहुंचे एसडीएम मड़ियाहूं, सीओ मड़ियाहूं सहित रामपुर, सुरेरी, नेवढ़िया आदि थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।