वाहन के धक्के से मजदूर की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_41.html
जौनपुर। इलाहाबाद मार्ग पर पुराना पवारा थाने के पास रविवार रात ग्यारह बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हो गयी । घटना की सूचना पर डायल 100 की टीम मौके से पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताते हैं कि चेतरिया बनकट गांव निवासी 35 वर्षीय विमलेश सरोज उर्फ मुरारी पुत्र विक्रमा सरोज रात में सीमेंट की बोरी उतारकर घर जा रहा था और ज्योंही वह पुराने थाने के करीब पहुंचा था की जौनपुर की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और विमलेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी । घटना की सूचना पर डायल 100 की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस घटना से परिवारीजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।