अधिशासी अधिकारी को जान से मारने की धमकी

जौनपुर । मडियाहूँ के अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को दिन दहाड़े कार्यालय में घुस कर जान से मारने की धमकी दिया गया। मार-पीट के दौरान कर्मचारी ने खुद पिटकर उनकी जान बचायी । इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी ने   नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रार्थना पत्र दिया। अधिशासी अधिकारी   कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्यों को निपटा रहे थे कि दोपहर में इमरान व सलमान पुत्र सरवर राईन निवासी मोहल्ला भण्डरिया टोला कस्बा मडियाहूं कार्यालय में आये और अध्यक्ष नगर पंचायत को पूंछने लगे बताया गया कि अध्यक्ष कार्यालय में नही है तो उन लोगों ने कहा कि अध्यक्ष वादाखिलाफी कर रहे है और उनके प्रति अश्लील भाषा का प्रयोग किये और धमकाते हुए कहने लगे कि  मुझसे मत उलझिये मैने मुन्ना बजरंगी और तारिक को ठिकाने लगा दिया है , अधिशासी अधिकारी ने कहा कि जो शिकायत हो उसे लिखित दे इस पर वे लोग चले गये। एक घण्टे बाद वे लोग कार्यालय में आये तथा राजकीय कार्यों में बाधा डालते हुए अश्लील शब्द, गाली गलौच व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए झगड़ा करने लगे जिसका बीच-बचाव कार्यालय के अन्य कर्मचारियों द्रारा किया जाने लगा। इस पर उक्त लोगों ने कर्मचारी को पीटा। कार्यालय कर्मचारी श्याम नारायण मिश्र लिपिक सहित अन्य कर्मचारी, माननीय, वार्ड सदस्य फहीम खाँ, व अन्य लोग भी उपास्थित रहे।  प्रकरण की पुलिस जाँच कर रही है। उक्त अपराधियों के खिलाफ 2009 तक विभिन्न धाराओं में कुल आठ मुकदमे पंजीकृत है ।उनका हौसला बुलंद है ।

Related

news 9000709204346987309

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item