शहादत दिवस पर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि

   जौनपुर । जिले के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर  हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व् लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने 1965 भारत -पाक युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का 53 वां शहादत दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलाया और 2 मिनट  का मौन रख कर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी ।           
         शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामूपुर गाँव में 12 सितम्बर को हुआ था । उन्होंने कहा कि वीर अब्दुल हमीद भारतीय सेना में तैनात थे । उन्होंने कहा कि वीर अब्दुल हमीद ने 1965 की जंग के दौरान पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किये गए तीन पैटन टैंकों को उड़ा दिया था ।फोर ग्रेनेडियर के कंपनी कमांडेंट अब्दुल हमीद चैथे पैटन टैंक को नष्ट करते हुए शहीद हो गए थे । सरकार ने उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया था । धर्म सिंह , मंजीत कौर , अनिरुद्ध सिंह ,मैनेजर पांडेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

Related

news 4298263088013698247

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item