मुंगरा पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_38.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।
क्षेत्र के इटहरा तिराहे पर पुलिस ने चोरी के माल के साथ एक युवक को
गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से करीब एक लाख 70 हजार रूपए का माल बरामद
हुआ। पुलिस ने युवक का चालान कर न्यायालय भेज दिया।
उप निरीक्षक देेवेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि क्षेत्र के
सटवा तिराहे पर उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार दूबे के साथ मय हमराही चेकिंग
अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोविन्ददासपुर
में रविशंकर विश्वकर्मा के घर हुई चोरी का माल लेकर एक व्यक्ति इटहरा
तिराहे से बेचने के लिए जाने वाला है। सूचना पर सर्विलांस प्रभारी
उपनिरीक्षक अगमदास भी गए। इसके बाद दो टीम बनाकर इटहरा तिराहे पर उक्त
व्यक्ति का इंतजार करने लगे। इटहरा तिराहे पर पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश कुमार बिन्द निवासी
ग्राम मदरा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ बताया। युवक ने बताया कि वह
प्रत्येक दिन रात्रि में 2—3 की संख्या में निकलकर मकाने में चोरी करता था।
पुलिस ने युवक का चालान कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार युवक के पास से
चार एम्प्लीफायर, एक मिक्सर, एक स्टेपलाइजर, एक लैपटाल एचपी, एक साउण्ड, एक
मोबाइल, एक बंडर चार्जर, एक लैपटाप, माउस, तीन लीड, सात कपलिंग लीड, एक
मशीन लीड, बाइक बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमत करीब एक लाख 70 हजार बताई जा रही
है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल रामप्रकाश, प्रभाकर सिंह, ओम
प्रकाश जायसवाल, रणजीत बहादुर, सरोज कुमार, रामकृत यादव, जयदेव मौर्य आदि
रहे।