कुपोषित बच्चों को जल्द मिलेगा पका भोजन

जौनपुर । आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों की सेहत सुधारने के लिए अब उन्हें नियमित पका हुआ भोजन मिलेगा। इसके लिए शासन ने भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से गेहूं, चावल का कोटा तय कर दिया है। इसका उठान डीपीओ द्वारा किया जाएगा। भोजन पकाने के लिए स्कूलों में एमडीएम की तर्ज पर गर्म भोजन की व्यवस्था की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बच्चों में कुपोषण की समस्या से निजात के लिए वर्ष 2006 में आंगनबाड़ी केंद्रों पर हॉट कुक्ड मील योजना शुरू की गई थी। इसके तहत तीन से छह वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म खाना तैयार करके देने की व्यवस्था की गई थी। वर्ष 2013 में केंद्र सरकार द्वारा लागू राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इस योजना को उसमें शामिल किया गया था, लेकिन योजना का बजट सही समय से न मिल पाने के कारण यह योजना कागजी साबित होने पर तत्कालीन सपा सरकार ने इसे बंद कर हौसला पोषण योजना की शुरुआत की थी। अब योगी सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुनरू गर्म भोजन देने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। मध्याह्न भोजन योजना के तहत प्राइमरी विद्यालयों में भोजन पकाने के लिए बने रसोईघर, गैस बर्तन का उपयोग इस योजना के लिए किया जाएगा। इसके बदले बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग प्रति बच्चा पचास पैसे की दर से बेसिक शिक्षा विभाग को किराए का भुगतान करेगा। शासन ने खाद्यान्न का आवंटन करते हुए डीपीओ से उठान कर केंद्रों तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए हैं।

Related

news 7432957081004125420

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item