एसडीएम का घेराव, नगर पंचायत का विरोध

जौनपुर । मड़ियाहूं कस्बे में  गणेश उत्सव एवं गणेश पूजा के अवसर पर  विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल लगाया गया है। इन पंडालों समेत पूरे नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का नगर पंचायत द्वारा गत सप्ताह हुई शांति समिति की बैठक में आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद पिछले 2 दिनों से उक्त पूजा पंडालों की कौन कहे पूरे नगर  में सफाई नहीं कराई जा रही है जिससे आक्रोशित पूजा पंडाल संचालकों व नागरिकों ने शनिवार को समाजसेवी डॉ0 परमजीत सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी मोतीलाल का घेराव कर एक पत्रक सौंपा। उक्त पत्रक में कहा गया कि पिछले 2 दिनों से नगर की सफाई न होने से पूरे नगर में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त हो गया है। इससे संक्रामक रोगों का भी खतरा बढ़ गया है। अविलंब नगर की साफ सफाई नहीं कराया गया तो नागरिक बाध्य होकर सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी। जिस पर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि अविलंब ही सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है। जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार का समस्या उत्पन्न नहीं होगा।   सुभाष चंद्र साहू, अनिल निगम, संतोष गुप्ता, रामदास केसरी, गंगेश निगम, रवि सिन्हा, दिलीप साहू, पंकज केसरी, राहुल गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में लोग रहे।

Related

news 4451336722034000543

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item