विद्युत करेन्ट की चपेट में आने से बृद्ध महिला की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_373.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नारायन डीह
में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे विद्युत करेन्ट की चपेट में आने से एक
बृद्ध महिला की मौत हो गयी । बताते है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम
नारायण डीह निवासी देवी प्रसाद की 67 वर्षीय पत्नी भुलना देवी शुक्रवार की
दोपहर करीब एक बजे अपने दरवाजे पर कोई कार्य कर रही थीं कि उसी समय सजावट
के लिए लगा विद्युत तार छू गया और वह बुरी तरह से झुलस गई।जिसे परिजन
अबिलम्ब पीएचसी मुंगराबादशाहपुर ले कर आए जंहा चिकित्सक ने देखने के बाद
मृत घोषित कर दिया।इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।