दहेज हत्यारोपी पति की जमानत खारिज
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_371.html
जौनपुर।
दहेज हत्या के मामले मंे पिछले डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा आरोपी न्यायालय
में आत्मसमर्पण कर दिया। साथ ही जमानत की याचिका भी दाखिल किया जिसको
विद्वान न्यायाधीश ने खारिज करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मंे जेल भेज दिया।
यह मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया बाजार का है जहां के निवासी अजीत
सोनी पुत्र राधेश्याम सेठ की पत्नी नीलम सोनी पुत्री दिलीप सेठ की 26/27
मार्च 2017 की हुई मौत पर मृतका के मायके वालों ने पति अजीत सोनी सहित
ससुराल के अन्य लोगों पर प्रताड़ना व दहेज हत्या का आरोप लगाया। इस पर
सरपतहां पुलिस ने धारा 498ए, 304बी, 201, 504 भादंवि एवं धारा 3/4 दहेज
प्रतिषेध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया। तभी से आरोपी पति अजीत सोनी फरार
चल रहा था जो जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय त्यागी के समक्ष हाजिर होते
हुये जमानत प्रार्थना पत्र दिया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये विद्वान
न्यायाधीश ने आरोपी की जमानत प्रार्थना पत्र को अस्वीकार कर दिया। साथ ही
न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भी भेज दिया।