पुत्र को सांप ने काटा, सदमें से मां की मौत

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोढ़ा गाँव में एक युवक को जहरीले सर्प ने काट लिया अचेता अवस्था में परिजनों  द्वारा उसे सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे जिला  हॉस्पिटल रेफर  कर दिया, बेटे की गंभीर दशा की बात सुनकर उसकी  मां गहरा सदमा सदमा लगा और उसने  दम तोड़  दिया । घटना सोमवार  की बताई  जा रही है । बताते हैं कि कोढ़ा गाँव निवासी 25 वर्षीय मुलायम  बिंद सुबह शौच के लिए जा रहा था इसी बीच  रास्ते में किसी जहरीले सर्प ने उसे काट लिया ।  आनन फानन  में परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों  ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया यह जवाब  सुनते ही उसकी 55 वर्षीया  मां गीता  देवी  की की  सदमें के कारण मौत हो गयी,  जब कि बेटे का इलाज जौनपुर में एक निजी चिकित्सक के यहाँ चल रहा है इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम  मचा हुआ है ।

Related

news 4172195515423191182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item