शराब की दो दुकानों सेधमारी, लाखों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_368.html
जौनपुर। जिले के सरपतहां और सिकरारा थाना क्षेत्र में चोरों ने सेधमारी कर लाखों की शराब पार कर दिया। सरपतहां थाना क्षेत्र में एक देशी शराब की दुकान से चोरों ने नकद व शराब सहित हजारों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के मालिक द्वारा घटना की तहरीर थाने पर दी गई है। समोधपुर बाजार में थाना क्षेत्र के हीं पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी सुजीत सिंह की देशी शराब की दुकान है। रबिवार की रात चोरों ने पहले दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया जब चोर ताला तोड़ने में सफल नही हुए तो सेंध लगाकर अन्दर रखा एक हजार नकदी व बीस पेटी, 36 शीशी शराब सहित लगभग पचास हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सुबह लोगों द्वारा घटना की जानकारी अनुज्ञापी सुजीत सिंह को हुई। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को घटना के विषय में जानकारी सिकरारा थाना क्षेत्र के झिम्मलगंज बाजार में चोरों ने रविवार की बीती रात सेंधमारी करते हुए देशी शराब के ठेके से 13025 रुपये नगद सहित 17 पेटी शराब चोरों ने पार कर दिया। हसनपुर गांव निवासी इंद्रावती देवी पत्नी रामशिरोमणि माली ने बताया कि झिम्मलगंज बाजार में उनका शराब का ठेका है। 10 सितम्बर को 12 बजे जब बिक्रेता दुकान पर पहुँचा तो दुकान की दीवार में पीछे से सेंधमारी हुई थी। अलग-अलग ब्रांडों की करीब 17 पेटी शराब जिसकी कीमत करीब 42000 हजार रुपये और 13025 रुपये नकदी सहित दुकान का लाइसेंस और बैंक का पासबुक गायब थी।