चिकित्सक की तैनाती न होने से मचाया हंगामा

 जौनपुर। बक्शा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सक के स्थान्तरण पश्चात नए चिकित्सक की तैनाती न होने से नाराज मरीजो ने शनिवार को हंगामा करते हुए विरोध जताया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व मरीजों ने बेलापार बक्शा के सीएचसी प्रभारी डा0 एके सिंह पर साजिश के तहत पीएचसी बन्द करने का आरोप लगाया। तीन दिन में चिकित्सक की तैनाती न होने पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग जाम करने की चेतावनी दी गई। पीएचसी पर तैनात दर्जनों लोगों को धीरे-धीरे सीएचसी पर भेजे जाने एवं वाहनों से डॉक्टर की कुर्सी तक अन्य सामान उठा ले जाने से लोग आक्रोशित हो उठे। बीते सप्ताह बक्शा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ0 एके कनौजिया का स्थानांतरण हो गया। सीएमओ ने बेलापार बक्शा सीएचसी पर तैनात डॉ एके सिंह को प्रभारी बना दिया। इसी के साथ बक्शा अस्पताल का स्टाप धीरे-धीरे सीएचसी पर बुला लिया गया। बक्शा में मात्र फार्मासिस्ट सीएल गौतम एवं वार्ड ब्वाय गुलाब एवं डिलेवरी हेतु एनम रंभा सिंह जेनम वर्षा सिंह एवं रेनू सिंह ही रह गई। बक्शा में प्रतिदिन डेढ़ से दो सौ मरीजों की ओपीडी के साथ आधा दर्जन से अधिक डिलेवरी होती है। दिन एवं रात्रि में अकेले फार्मासिस्ट ही मौजूद रहता है। मरीजो की माने तो डॉक्टर को दिखाना हो या थाने से मारपीट जैसे गंभीर मामलों में मेडिकल हेतु दिन भर घायल अवस्था मे लोग इंतजार करते है। डिलेवरी हेतु बक्शा आने वाली महिलाएं थाना एवं ब्लॉक होने के कारण अपने को सुरक्षित मानती है। मरीजो को भय है कि कही बक्शा पीएचसी बन्द करने की साजिश तो नही हो रही है। प्रधान संघ पूर्व अध्यक्ष भोलेनाथ सिंह, आशीष उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, नन्हकू तिवारी, रविन्द्र नाथ तिवारी, राकेश सिंह, रामचन्द्र गौतम, मखंचू, सितारा यादव, शांति, उर्मिला, उषा, पूनम, सहित तमाम लोगो ने विरोध जताया।  सीएचसी अधीक्षक डा0 एके सिंह ने बताया कि सोंधी से डा0 रोहितलाल का बक्शा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रांसफर हुआ है। वे इस सप्ताह ज्वानिंग कर लेंगे।

Related

news 7290434200266404176

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item