स्कूली वैन पलटने से दो बच्चे घायल

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर )।  थाना क्षेत्र के नीभापुर मे मंगलवार को सुबह आठ बजे एक स्कूल की वैन पलट जाने से जहां दो बच्चे घायल हो गए वहीं घायल बच्चों को नीभापुर में  प्राइवेट चिकित्सक से इलाज कराया गया। बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर स्थित सन फ्लावर स्कूल की वैन करीब दर्जन भर बच्चों को लेकर नीभापुर के आगे बच्चों को लेने गई थी लौटते समय नीभापुर के पास अनियंत्रित होकर पलट जाने से जहाँ नीभापुर निवासी दो बच्चे प्रीति तिवारी पुत्री रीतेश तिवारी (11) व रिया यादव पुत्री रमा संकर यादव (12) गम्भीर रूप से घायल हो गए वहीं कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई। पलटते ही चीख पुकार मच गया स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को वैन से बाहर निकाल लिया गया। हल्के चोटिहल बच्चों को नीभापुर में ही डॉक्टर से दवा दिलाया गया वहीँ दोनों गम्भीर बच्चों को पीएचसी   में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Related

news 4718766001184962699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item