पुल निर्माण के लिए कांग्रेसियो शुरू किया अनशन

जौनपुर।  पीली नदी के चकरियहवा घाट पर पुल का निर्माण कराने को लेकर कांग्रेसियों ने बदलापुर खुर्द बाजार में शनिवार को दो दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दुबे ने कहा कि जब तक दर्जनों गांवों की इस महत्वपूर्ण समस्या का निदान नहीं होता तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
श्रीमती दूबे ने कहा कि हर वर्ष बरसात के मौसम में इस रपटा पुल के डूबने से दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट जाता है। जिससे लोगों को भारी जलालत झेलनी पड़ती है। जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जाता है। जिसे लोग सुनते-सुनते थक गए हैं। अब कांग्रेसी आर-पार की लड़ाई करने को तैयार हैं। इसकी शुरुआत क्रमिक अनशन से हो गई है। अध्यक्षता करते हुए मुंशीरजा ने कहा कि लंबे अर्से से घाट पर पुल बनाए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है और हम लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस अवसर पर महात्मा शुक्ल, विजय चतुर्वेदी, राजकुमार पाल, गुड्डू खरवार, राहुल यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन इंद्रमणि दुबे ने किया।

Related

news 58102134462593956

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item