दबंग की धमकीः अब शिकायत किया तो मेरी बोली नही गोली बोलेगी
![]() |
पीड़ित मनोज मिश्रा |
मालूम हो कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के बखोपुर गांव में मनरेगा के तहत एक महिला किसान के खेत का समतलीकरण जेसीबी मशीन और टैªक्टर द्वारा कराया गया। जबकि नियम के अनुसार इस कार्य को मनरेगा मजदूरो के माध्यम से कराया जाना था। इसी गांव के निवासी समाजसेवी मनोज मिश्रा इसकी शिकायत जन सुनवाई पोर्टल पर किया था। डीएम ने इसकी जांच सुजानगंज बीडीओ को सौपा था। बीडीओ साहब आरोपी प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की गर्दन बचाने के लिए आफिस में ही बैठक फर्जी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दिया। जब इस फर्जीवाड़े के बारे में शिकायतकर्ता की हुई तो मनोज ने डीएम को इस फर्जी रिपोर्ट की शिकायत किया। इस खबर को शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने इस खबर को प्रमुखता से पोस्ट किया था। मनोज मिश्रा ने बताया कि पुनः शिकायत की खबर प्रधान को लगी तो वे बैखला गये। उनका एक करीबी मेरे घर पर आकर मुझे बाहर बुलाकर कहा कि अब शिकायत करोगें तो मेरी बोली नही गोली बोलेगी। यानी मै तुम्हे गोली मार दूंगा। धमकी मिलने के बाद से मेरा पूरा परिवार डर गया है। मनोज ने साफ कहा कि यदि मेरे साथ कोई घटना होती है। उसकी जिम्मेदार प्रधान और उसका गुर्गा होगा।