रविवार को जनता से भेट करेंगे मंत्री गिरीश यादव
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_333.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि
राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ.प्र. गिरीश चन्द्र
यादव 16 सितम्बर 2018 को 9 से 11 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय में जनता से
भेंट एवं जन सुनवाई तथा स्थानीय भ्रमण करेंगे। 6 बजे विधान सदर जौनपुर
द्वारा पं0 अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में काव्यांजली कार्यक्रम टाउन
हाल मैदान में, 8 बजे गणेश उत्सव कार्यक्रम बजरंग घाट ताडतला मोहल्ला में
भाग लेंगे।