अब होगी पोषाहार के गुणवत्ता की जांच
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_330.html
जौनपुर । कुपोषित बच्चों व गर्भवती मां के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता की जांच प्रयोगशाला में होगी। इसके लिए दिल्ली की प्रयोगशाला में पोषाहार के सीलबंद सैंपल कोरियर से भेजे जाएंगे। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, ताकि कंपनी की कमियां पाए जाने पर कार्रवाई हो सके। निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार शत्रुघ्न सिह ने सभी परियोजना अधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा है कि शासन ने आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा भेजे जाने वाले पोषाहार पैकेट की गुणवत्ता की जांच एनएबीएल अनुमोदित लैब में किया जाना आवश्यक किया है, लेकिन प्रायः देखने में आ रहा है कि सीडीपीओ अपने स्तर से इस कार्य को नहीं कर रही हैं। यह अत्यंत खेदजनक है। इसीलिए यह सुनिश्चित किया जाना बेहद जरूरी है कि आपूर्ति के समय ही समान बैच नंबर वाले पैकेटों में से एक एक पैकेट कोरियर कंपनी को पार्सल के माध्यम से भेज दें। इसकी सूचना तत्काल निदेशालय को भी दें। जांच रिपोर्ट की प्रति भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि इन रिपोर्टों का परीक्षण कर आगे का कदम उठाया जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जहां भी शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएगा। शासन का निर्देश मिलते ही अब अधिकारी सैंपल तैयार कर कोरियर कंपनी के माध्यम से प्रयोगशाला भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। वर्तमान में पोषाहार में मीठा व नमकीन दलिया व प्रीमिक्स लड्डू चूरा भेजा जा रहा है।