एफआईआर के लिए किया थाने के घेराव
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_324.html
जौनपुर। सड़क दुर्घटना में जमुहर मछलीशहर निवासी सुइथाकला ब्लाक में कार्यरत अध्यापक राजेश पाल की मौत होने के उपरांत सिकरारा थाने में रिपोर्ट न लिखने के कारण मंगलवार को मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, सिकरारा ब्लाक के सैकड़ो शिक्षकों ने थाने को घेर लिया और हंगामा मचाने लगे लेकिन मौके की नजाकत को भांपते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की गई ज्ञात हो कि दुर्घटना के बाद ट्रक का नंबर पुलिस द्वारा नोट कर लिया गया था, थाने पर तैनात दरोगा ने 24 घंटे के अंदर ट्रक व ट्रक के ड्राइवर को गिरप्तार करने का आस्वासन दिया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह मुंगरा के ब्लाक अध्यक्ष राजीव रत्नम तिवारी ,मछलीशहर के अध्यक्ष रोहित यादव , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय , जिला मंत्री संजय मिश्र , अजीत प्रताप सिंह , दीपू सिंह, पृथ्वी पाल , संजय सिंह, जय प्रकाश मौर्य, बीएल यादव , अनुज सिंह , धर्मेंद सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।