पांच दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का शुभारम्भ

जौनपुर। राष्ट्रीय बहुदिव्यांगता जन सशक्तिकरण संस्थान चेन्नई द्वारा आयोजित ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ (सीआरई) के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ पर सोमवार को रचना विशेष विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि सभासद अबूजर शेख ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहाकि यहां उपस्थित सभी लोग अपने जीवन में अधिक से अधिक सफलता हासिल करें और दिव्यांग बच्चों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें इससे बच्चों को तो खुशी मिलेगी साथ ही उन्हें भी दिली सुकून मिलेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्रवक्ता पूनम श्रीवास्तव ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहाकि शिक्षण कक्ष में प्रबन्धन शिक्षकों द्वारा की जाने वाली वह प्रक्रिया होती है जिससे कक्षा को सुचारू ढंग से संचालित किया जा सकता है। एक अच्छी शिक्षण-कक्ष प्रबन्धन योजना शिक्षकों को शिक्षण कार्य सम्पन्न करने के लिए अच्छा वातावरण तैयार करने में सहायता करती है। प्रवक्ता नितेश सिंह ने बताया कि विशेष कक्षा में विभिन्न क्षमता, स्तर रूचि के बच्चे होते हैं, विशेष बच्चों का कक्ष प्रबन्धन विशेष शिक्षक के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। इसके पूर्व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। संचालन विद्यालय के मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता अरविन्द कुमार, अम्बे देवी, धर्मेन्द्र, सचिन यादव  आदि ने इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर द्वारा किया गया।

Related

news 7807757946031740583

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item