मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता : सत्यवीर सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_318.html
जौनपुर। प्रदेश
सरकार हर मोर्चे पर विफल है प्रदेश में लूट हत्या डकैती छिनैती की घटनाएं
आम हो गई हैं एक तरफ प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है तो वहीं दूसरी तरफ
हत्या जैसी गम्भीर घटनाएं आम हो चुकी हैं । यह बाते यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कही।
तो वहीं
महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को भी कम करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह
फेल है। महिलाओं के ऊपर होने वाले उत्पीड़न में अधिकतर नाम भाजपा के सांसदो
विधायकों एवं भाजपा के ज़िम्मेदार लोगों के नाम सामने आ रहे हैैं ,जो बेहद
दुखद विषय है इसके साथ साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर आये दिन उत्पीड़न
हो रहे हैं कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित
करके उन्हें घेरने और तोड़ने की कोशिश की जा रही है ।
पेट्रोल
व डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर सरकार चुप्पी तोड़ने का नाम नहीं ले रही है
,राफेल विमान घोटाले पर देश की जनता को जवाब देने के लिए सरकार राफेल की
कीमतों को उजागर क्यों नहीं करती।
प्रदेश सरकार के
गैरज़िम्मेदाराना रवैया को उजागर करने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता
अब शांत बैठने वाले नहीं हैं उक्त बातें यूथ कांग्रेस के आध्यक्ष सत्य वीर
सिंह ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं।
उन्होंने
कहा की भाजपा के दो लोकसभा सांसद जौनपुर से आते हैं लेकिन बीते दिनों
मड़ियाहूं में एक बेटी के साथ घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर भाजपा के किसी
सांसद विधायक व मंत्रियों के पास बेटी के परिजनों से मिलना उचित नहीं समझा
जिससे ये स्पष्ट हो चुका है कि बेटी पढ़ाओ और बैटी बचाओ का नारा देने वाले
लोगों से अब बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद रखना बेमानी है। युथ कांग्रेस के
कार्यकर्ता योगी आदित्य नाथ जी का घेराव करके निम्न मांगो के जबाब
मांगेंगे।