धनंजय सिंह ने मिलवाया हाथ , पहलवानो ने की जोर आजमाइश

जौनपुर। जनपद का प्रथम अण्डर 23 वर्षीय जिला कुश्ती चैम्पियनशिप के आयोजन में तमाम पहलवानांे ने  जोर आजमाइश करके प्रमाण पत्र प्राप्त किया तथा प्रदेशस्तरीय कुश्ती चैम्पियनशिप में अपना स्थान भी सुरक्षित करा लिया। जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित सेवई नाला बाजार में संचालित जय बजरंग व्यायामशाला में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने फीता काटकर एवं दो पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया। प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल के 57 किलो में सिकन्दर सोनकर, 71 किलो में आल्हा यादव, 65 किलो में धनन्जय यादव, 70 किलो में विनोद यादव, 74 किलो में प्रदीप यादव, 79 किलो में रामसिंह यादव, 86 किलो में सुजीत यादव, 92 किलो में संदीप यादव व 97 किलो भार वर्ग मंे यादवेन्द्र निषाद प्रथम आये। इसी तरह ग्रीको स्टाइल के 55 किलो में सुजीत यादव, 60 किलो में अनुराग यादव, 63 किलो में देवेन्द्र पाल, 67 किलो में राज बहादुर यादव, 72 किलो में सत्य प्रकाश गौतम, 77 किलो में पवन यादव, 82 किलो में सुदर्शन यादव, 87 किलो में सूरज गौतम व 97 किलो भार वर्ग में अभिषेक यादव ने बाजी मारी। तत्पश्चात् सभी विजयी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया।   जिला कुश्ती संघ के सचिव एवं राष्ट्रीय पहलवान लालजी यादव सेना ने बताया कि ये सभी पहलवान वाराणसी के गौरा कला में 7 से 10 सितम्बर तक आयोजित प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित कर लिये गये। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नरेश यादव, राधेश्याम यादव व सुदर्शन यादव ने निभायी तो कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय पहलवान लालजी यादव सेना ने किया।

Related

news 2455273030866676988

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item