विघ्नहर्ता भगवान गणेश पण्डाल में हुआ हवन-पूजन
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_298.html
जौनपुर।
शीतला चौकियां धाम में भोजपुरी कलाकार आशीष माली के आवास पर सिद्घि विनायक
विघ्नहर्ता भगवान गणेश का सात दिवसीय पूजन के बाद मुख्य यजमान आशीष माली व
उनकी पत्नी पूनम माली ने छठवें दिन हवन-पूजन किया।
जिसमें
जौनपुर जिले के त्रिलोचन महादेव निवासी भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ ने
हिस्सा लिया। श्री सेठ ने शीतला चौकियां धाम में पूजन-अर्चन कर मत्था भी
टेका। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जब कभी भी
समय मिलता है तो मां शीतला चौकियां धाम में दर्शन-पूजन करने जरूर आता हूं।
उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं सब मां शीतला के आशीर्वाद से हूं।
आशीष माली ने बताया कि आज हवन-पूजन के बाद 19 सितम्बर को भगवान गणेश की
प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से किया जाएगा।
भोजपुरी
कलाकार आशीष माली ने साथी कलाकार चन्दन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
किया।इस अवसर पर विश्वजीत सेठ, अमित माली, नीरज सेठ, दीपा सैनी, सुड्डू
त्रिपाठी, बसंत माली, शिवचन्द यादव, साहिल सेठ, लालमनि सैनी, श्यामलाल माली
आदि मौजूद रहे।
इत्यादि लोग मौजूद रहे।