बैंक मैनेजर के मनमानी से खाता धारक खफा
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_288.html
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के केशवपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हैं । जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव से अधिक लोगों का खाता है । बैक की मुख्य शाखा आरा भारतीय स्टेट बैंक है और इस समय आधार कार्ड से खाते को लिंक कराने के लिए मुख्य शाखा आरा ग्राहकों को भेजा जा रहा है । वही दो-दो बार केवाईसी का फार्म लोगों द्वारा भर के दिया गया लेकिन बैंक मैनेजर की लापरवाही के चलते उसको कूड़ेदान में फेंक दिया गया । बताते हैं आये दिन सुबह से अपरान्ह चार बजे तक क्षेत्र की महिलाए, वृद्धों द्वारा केवाईसी फार्म जमा करने के लिए लाइन लगाई जाती है। ग्राहकों का आरोप है कि बैंक मैनेजर के जो चमचे हैं उनका काम तो मैनेजर के कान में बताने पर हो जा रहा है और जो लोग लाइन में खड़े रहते हैं उन्हे 6 घण्टे बाद बता दिया जाता है कि नेट नहीं चल रहा है कल आइए , आजकल आजकल करके दो-दो तीन-तीन हफ्ते से क्षेत्र के लोग दौड़ रहे हैं । खाता धारकों का कहना है कि केशवपुर में यह शाखा खोली गयी थी तो यहां भी कंप्यूटर और लेन-देन का काम हो रहा है तो आधार कार्ड इसी जगह से लिक कराया जा सकता है, लेकिन लोगों को परेशान करने के लिए आरा भेजा जाता है और वहां का मैनेजर केशवपुर भेजता है। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है । लोगों ने बैक के उच्चाधिकारियों व जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि आरा बैंक के मैनेजर को तत्काल हटाकर दूसरा कोई मैनेजर नियक्त किया जाए क्योकि इसके पहले बैंक में चाहे जो भी कार्य रहता था आसानी के साथ को जा रहा था लेकिन जब से उक्त मैनेजर आये तब से नाना प्रकार की समस्याएं पैदा हो रही है ।