शादी अनुदान आन लाइन प्रेषित करें
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_283.html
जौनपुर । अनुसूचित जाति, सामान्य जाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र लाभार्थियों को शादी अनुदान की धनराशि दिये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक बृहस्पतिवार को कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति के 190, सामान्य वर्ग के 24, अन्य पिछड़ा वर्ग के 245 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 19 व्यक्तियों के प्राप्त आवेदन पत्रों को जिलाधिकारी ने उपलब्ध सभी 457 आवेदन पत्रों की विकास खण्डवार समीक्षा करते हुए आवेदन पत्रों का समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव को निर्देशित किया तथा 15 दिनों में जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत कर सभी पात्र लाभार्थी के खाते में शादी अनुदान की धनराशि ऑनलाइन प्रेषित कर लाभान्वित कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, सी.आर.ओ. रामआसरे सिंह, समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह प्रताप देव सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।