शिक्षको ने काली पट्टी बांधकर किया एससी एसटी का विरोध
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_28.html
शाहगंज (जौनपुर)सरकार द्वारा एससी /एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में सवर्ण समाज के संगठनों द्वारा आज बुलाए गए भारत बंद का असर बाजारों के अलावा स्कूलों कालेजों में भी देखने को मिला आज श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के शिक्षकों ने बाँह में काली पट्टी बांध कर अध्यापन कार्य किया।मध्यावकाश के समय शिक्षकों की एक वैचारिक बैठक हुई जिसमें इस काले कानून के खिलाफ सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।तथा विचार किया गया कि सरकार द्वारा इस काले कानून के वापस न लिए जाने पर आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में बड़ा आंदोलन करने की जरूरत पड़ी तो पैर पीछे नहीं हटाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि वह किसी समाज के विरोध में नहीं है लेकिन सरकार को सवर्णों के भावना का भी सम्मान करना चाहिए केंद्र सरकार सवर्ण समाज के साथ आखिर क्यों सौतेला व्यवहार कर रही हैं बैठक में सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों ने अपनी सहभागिता दी। तथा उन्होंने मांग किया कि एससी एसटी एक्ट में हुए संशोधन को वापस लिया जाए।