शिक्षा से ज्ञान और विकास का गहरा रिश्ता हैः गिरीश चन्द्र यादव
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_278.html
जौनपुर।
शिक्षा से ज्ञान और विकास का गहरा रिश्ता है। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।
ज्ञान प्राप्त कर हर छात्र-छात्रा नयी-नयी तकनीकी विधियां को विकसित कर
राष्ट्र को विकसित करते हैं। उक्त बातें राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज
में आयोजित संस्थापक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र
यादव ने कही। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा कि
नैतिकता में गिरावट को देखते हुये छात्र-छात्राओं में इनके प्रति रूचि
उत्पन्न करने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश
मिश्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति है जिससे छात्र-छात्राओं का चहुंमुखी
विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व चेयरमैन दिनेश
टण्डन ने कहा कि राजा श्रीकृष्ण दत्त के आदर्शों पर चलकर शिक्षा के प्रसार
में किये गये उनके कार्यों को हम साकार करें। इसके पहले अतिथियों ने मां
सरस्वती एवं राजा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके
कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् तनु श्रीवास्तव, नित्या, कोमल,
प्रीति चौधरी, सोनम, वैभव त्रिपाठी, अभिषेक, सहजिता, सपना, तनु, आकांक्षा,
सुमित, शीतल, साक्षी, दिव्या, प्रिया सहित अन्य बच्चों ने गीत, गजल,
लोकगीत, कौव्वाली, नृत्य आदि प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा.
सत्यराम प्रजापति ने सभी का स्वागत करते हुये सभी के प्रति आभार जताया। इस
अवसर पर डा. अभयजीत उपाध्याय, डा. सुबाष चन्द्र सिंह, डा. संजय चौबे, डा.
राधा श्रीवास्तव, डा. रमेश चन्द्र, डा. विश्वनाथ यादव, डा. बृजेश सिंह,
इन्द्र बहादुर सिंह, अशोक तिवारी, रंजना चौरसिया, बिन्दो सिंह, सन्त लाल,
विनय ओझा, अनिल यादव, डा. नीरज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।