जौनपुर के वैज्ञानिक डा. जिया लाल को मिला भूषण सम्मान
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_27.html
जौनपुर।
जनपद के निवासी एवं देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. जिया लाल जैसवार को
महाराष्ट्र सरकार ने भूषण सम्मान से सम्मानित किया जिसकी जानकारी होने पर
परिवार सहित पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गयी। दूरभाष पर हुई वार्ता के
दौरान डा. लाल ने बताया कि वह जनपद के गौराबादशाहपुर क्षेत्र के बेलवाना
गांव के निवासी हैं। वह राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान में मुख्य
वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के
क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिये उन्हें प्रतिष्ठित विक्रम शिला
विद्यापीठ मुम्बई के अध्यक्ष डा. संभाजी बाविष्कर ने सम्मानित किया। यह
सम्मान उनकी पुस्तक ‘समुद्र एवं मानव तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय
स्तर पर प्रकाशित शोध पत्रों के मद्देनजर दिया गया है। इधर इस सम्मान के
बाबत कैलाशनाथ जैसवार, डा. एलपी गौतम, अजय कुमार, सतिराम, डा. हरेन्द्र,
डा. अरविन्द गुप्ता सहित तमाम शुभचिन्तकों ने श्री जैसवार को बधाई दिया।