जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 जौनपुर।  इस वर्ष माहे मोहर्रम चन्द्र दर्शन के अनुसार 12 सितम्बर से एवं गणेश पूजा 13 सितम्बर 2018 से प्रारम्भ हो रहा है जिसे शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के उदद्ेश्य से जिला शांति समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी आर.पी मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में एबुलेंस, बिजली, साफ-सफाई एवं विद्युत आपूर्ति पर गहन चर्चा हुई।  
  डा. कमर अब्बास ने मोहर्रम के दौरान रात में 10 दिन विद्युत आपूर्ति के लिए कहा जिस पर अधि.अभि. विद्युत एस.सी सोनोदिया ने कहा कि जिले में पहल से ही 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। 
  डाक्टर शकील अहमद ने प्रभारी अधि.अधि. को खराब स्ट्रीट लाइट को सही करने एवं गली की सड़को पर जगह-जगह बने ब्रेकर हटाये जाने के सम्बन्ध में ध्यान आकृष्ट कराया। 
  व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह (इन्दु) ने जिला प्रशासन को आश्वस्त कराते हुए कहा कि जौनपुर जिला शान्ति प्रिय जिला है आगामी त्यौहार शान्ति पूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाये जायेंगे। इस दौरान रविन्द्र सिंह, मोतीलाल यादव, अरशद कुरैशी, साजिद हमीद ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिया।  
  अपर पुलिस अधीक्षक अनिल पाण्डेय ने कहा कि सभी पूजा समितियां सुनिश्चित करें कि विसर्जन एवं जुलूस में चल रहे लोग शराब का सेवन न किये हो। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। 
अपर जिलाधिकारी वि.रा. आर. पी मिश्र ने हमाम दरवाजे पर लगे मोबाईल ट्रासंफार्मर को हटवाने एवं समितियों को सी.सी.टी.वी लगवाने का निर्देश देते हुए जिला प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग देने का भरोसा जताया।  
  इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र, उपजिलाधिकारी बदलापुर रमापति बिन्द, सदर मंगलेश दुबे, शाहगंज, मछलीशहर जे.एन.सचान, शाहगंज राजेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, सी.ओ. सदर विनय द्विवेदी, बदलापुर सौम्या, मडि़याहू रामभवुन यादव परवेज हसन, मनोज, नीवन सिंह, हाजी मोहम्मद तौफीक आदि शांति समिति के सदस्य एवं गणमान्य गण उपस्थित रहे।

Related

news 7003748228606608668

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item