सेध काटकर चोरों ने माल उड़ाया
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_253.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सेनापुर गांव में चोरों का आतक है, गांव में लगातार चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है जिले के पूर्वोत्तर दिशा में स्थित सेनापुर गांव जो इतिहास के पन्नों में शहीदों के बलिदान के लिए जाना जाता है पर आए दिन हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । बताते हैं कि उग्र वर्मा पुत्र केदार वर्मा रोज की तरह कल रात खाना खा कर पूरा परिवार घर के बाहर सो गया । चोरों ने दीवार में सेंध काटकर रखी पेटी 5 किलो अरहर की दाल तथा रखे हुए 5 लीटर दूध पीकर पेटी को लेकर गांव के बाहर ट्यूबवेल पंप पर रखकर उसमें रखा पायल, कन फूल, कपड़ा तथा 10 हजार नकद पार कर दिया। सुबह जब शौच करने आए ग्रामीणों ने खुली पेटी देखा तो शोर मचाया, ग्राम प्रधान रमेश कुमार की सूचन पर पुलिस मौके पर पहुंची,ज्ञात हो कि 2 दिन पहले दीप चंद गुप्ता के घर भी सेंध काट कर चोरी की घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे चोरों के हौसले बुलंद है।