विद्युत स्पर्शाघात से किशोर की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_238.html
जौनपुर।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास मोहल्ले में बीती रात विद्युत
स्पर्शाघात से एक किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी
के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी स्व. राजेश गुप्ता का लगभग 15 वर्षीय पुत्र
प्रिंस गुप्ता बीती रात उस समय करेंट की चपेट में आ गया जब रात को अचानक
वोल्टेज बहुत ज्यादा बढ़ गया। उसकी चीख सुनकर जब तक परिजन उसे करेंट से अलग
करते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसका अंतिम संस्कार मंगलवार को नगर से
सटे राम घाट पर हुआ। बता दें कि मृत किशोर के पिता राजेश गुप्ता का कुछ
वर्ष पहले चौकियां धाम में स्थित दुकान के ऊपर से गये 440 वोल्ट के तार के
स्पर्श हो जाने से मौत हो गयी थी। विधवा मां सहित 2 बहन व 1 छोटे भाई का
बोझ लेकर चलने वाले किशोर प्रिंस गुप्ता की मौत ने परिवार सहित पूरे
क्षेत्र को मर्माहत कर दिया।