जन जन तक योग पंहुचाने का लिया संकल्प
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_233.html
जौनपुर। जन जन तक योग को पहुँचाकर लोगों को स्वस्थ और खुशहाल रखनें के उद्देश्य से तिलकधारी इंटर कालेज में दो अक्टूबर से छब्बीस अक्टूबर तक आयोजित हो रहे विशेष योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर हेतु युवा वर्ग जन जन को जागरूक करनें के लिए संकल्पित हुए। युवा भारत के तत्वावधान में मियापुर स्थित कार्यालय पर युवाओं को योग के माध्यम से स्वावलंबी बनानें के उद्देश्य के तहत योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को जन जन तक सर्वसुलभ ढंग से पहुँचाकर स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण हेतु घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए रणनीतियां बनाई गई। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया कि पच्चीस दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में साधकों को योग के क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक पक्षों का सम्पूर्ण प्रशिक्षण देकर हर घर में कम से कम एक योग प्रशिक्षक बनानें की योजना बनाई जा रही है जिससे प्रत्येक घर को रोगमुक्त बनाया जा सके। प्रभारी शशिभूषण जी, कृष्णमुरारी आर्य, विजयदत्त मौर्य, ममता भट्ट , विकास , सर्वेश योगी, शिवपूजन राजेश सहित अन्य लोगों की सहभागिता रही।