चोरी की योजना बनाते तीन को दबोचा

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव पुलिया के पास मंदिर के बगल से चोरी की योजना बनाते तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया । पुलिस के अनुसार कोतवालीप्रभारी शशिभूषण राय अपने हमराहियों के साथ अपने क्षेत्र में गश्त पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन लोग चोरी की योजना बना रहे हैं।जानकारी मिलने पर बताये स्थान बेलांव पुलिया के पास मंदिर पर पहुंच गई वहां जाकर देखा तो मन्दिर के बगल झाड़ियों के पीछे 3 लोग चोरी की योजना बना रहे थे।पुलिस ने   तीनों को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि वह लोग दिन में रेकी करते हुए जिस भी घर में आदमी घर से बाहर होते है, वे लोग उसी घर को अपना निशाना बनाते हैं।उनके पास से एक आदत रामा व एक अदद लोहे का रॉड बरामद किया गया।तीनों की पहचान रामजन मुसहर पुत्र दूधनाथ मुसहर पांडेपुर थाना नेवड़िया जिला जौनपुर ,संजय सरोज ग्राम बनेऊरा  थाना नेवढिया  , एक्का मुसाहर पुत्र दूधनाथ मुसहर ग्राम पांडेयपुर थाना नेवढ़िया   के रूप में हुई। जिसमें संजय सरोज पर जिले के अलग अलग थानों पर 8 मुकदमे दर्ज है व नेवड़िया थाने का हस्ट्रीसीटर भी है। तीनों को संबंधित धाराओं में निरुद्ध करते हुए चालान कर दिया गया।  

Related

news 5666086376912912853

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item