’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’’ के तहत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


जौनपुर: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ योजना के अन्तर्गत मुख्य अतिथि मा. सांसद जौनपुर के.पी. सिंह एवं जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, यह रैली कलेक्टेªट से शुरु होकर अम्बेड़कर तिराहा होते हुए वापस कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में समाप्त हुई। रैली में बच्चों ने उत्साहपूर्वक ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ योजना से सम्बन्धित नारे, स्लोगन, व गीत गाये। रैली में जनक कुमारी इ0का0, राजकीय बालिका इं0का0, नगर पालिका बालिका उ0मा0वि0, बी0आर0पी0इं0का0, नगर पालिका इं0का0, राजा श्री कृष्णदत्त इं0का0, नेहरू बालोद्यान, मोहम्मद हसन इं0का0, सरस्वती बाल विद्या मंदिर इं0का0, के साथ ही सर्वोदय इं0का0 खुदौली, खेतासराय व कस्तूरबा गॉधी विद्यालय करंजाकला, मछलीशहर, के साथ ही जनपद के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन (जन विकास संस्था, नौपड़वां, निर्भया ट्रस्ट जौनपुर, जनजागृति संस्थान बदलापुर, ठाकुरवाड़ी सेवा समिति सिंगरामऊ, इत्यादि) व नगरीय बाल विकास परियोजना की ऑगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं ने प्रतिभाग किया। रैली के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बालिका के विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, भेदभाव तथा स्वच्छ भारत मिशन, के बारे में जागरूकता का आयोजन किया गया। मा0 सांसद जौनपुर कृष्ण प्रताप सिंह ने भ्रूंण हत्या रोकने, लिंग जॉच को रोकने, बालिकाओं की शिक्षा, और बाल लिंगानुपात को बढ़ाने, महिलाओं की समानता एवं सशक्तीकरण पर बल देने की बात कही। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने भी बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य, समानता, और लिंग भेदभाव, के विषय में रैली में आये हुये प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यालयों में बाल मण्डली बनाये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा/सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, साथ ही निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया में लोगों को सहयोग करने पर बल दिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती शशि मौर्या ने बच्चे/बच्चियों में भेद मिटाने बच्चियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने की अपील की। मा0 सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरूण ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, महिला अधिकारों के बारे में जानकारी दी साथ में लीगल लिट्रेसी क्लब जौनपुर के समन्वित सहयोग से भी पूरे जनपद में संचालित करने पर बल दिया। इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, महिला समाख्या से श्रीमती रजनी सिंह, श्रीमती सन्नो राय सहित महिला समाख्या की पूरी टीम बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय, ठाकुरवाडी सेवा समिति की डॉ0 अन्जु सिंह, नीरज शर्मा, डा. कमलेन्द्र त्रिपाठी सहित यूनिसेफ के अधिकारीगण कार्यक्रम में मौजूद थे। तत्पश्चात हस्ताक्षर अभियान के तहत सैकड़ो लोगो ने बेटी बचाओं, बेटी बढ़ाओं पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किये। इसके उपरान्त कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना, लोकगायन, कठपुतली नृत्य, बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सोनम सरोज एण्ड पाटी, अशोक जौनपुरी, अब्दुल रसीद पार्टी, विनित पपेट गु्रप एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुति के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के विषय पर जागरूक किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महिला समाख्या श्रीमती सन्नो राय द्वारा किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सन्तोष कुमार सोनी द्वारा कार्यक्रम में आये सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम जी पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर मंगलेश दुबे, प्रधानाचार्य जंगबहादुर सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार, पूनम श्रीवास्तव, बाल कल्याण अधिकारी चन्दन राय, केदारनाथ एवं अन्य अधिकारीगणय गणमान्य व्यक्ति सहित विभिन्न विद्यालयों के आध्यपिकाएं एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रही।

Related

news 4458817553267565471

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item