पांच ट्रक गेहूं के साथ ड्राइवर हिरासत
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_20.html
जलालपुर(जौनपुर
) स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास वाराणसी- जौनपुर
बॉर्डर पर पुलिस और उपजिलाधिकारी केराकत की संयुक्त टीम ने
वाहन चेकिंग करते समय 5 ट्रक अवैध गेहूं के साथ ड्राइवर को हिरासत में
लेकर पूछताछ कर रही है।
थानाध्यक्ष शाम को वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही पांच संदिग्ध ट्रकों को जांच के लिये रोका गया। तलाशी लेने पर पाचों ट्रको पर गेहूं मिला। चालकों से गेहूं के बारे में पूछताछ करते हुए जब लदे हुए गेहूं का कागजात मांगा गया तो चालक कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिसके बाद सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
एस डी एम केराकत ने बताया कि अंबेडकर नगर से पांच ट्रको लादकर गेहूं वाराणसी जा रहा था इसी बीच वाराणसी -जौनपुर सीमा पर थानाध्यक्ष वाहनों की चेकिंग करते समय ट्रको को रोककर अनाज का कागजात माँगा मौके पर कोई कागज न दिखा पाने के कारण ट्रक सहित अनाज को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल किया जा रहा है।
चन्द्रेज सिंह एस डी एम केराकत
थानाध्यक्ष शाम को वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही पांच संदिग्ध ट्रकों को जांच के लिये रोका गया। तलाशी लेने पर पाचों ट्रको पर गेहूं मिला। चालकों से गेहूं के बारे में पूछताछ करते हुए जब लदे हुए गेहूं का कागजात मांगा गया तो चालक कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिसके बाद सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
एस डी एम केराकत ने बताया कि अंबेडकर नगर से पांच ट्रको लादकर गेहूं वाराणसी जा रहा था इसी बीच वाराणसी -जौनपुर सीमा पर थानाध्यक्ष वाहनों की चेकिंग करते समय ट्रको को रोककर अनाज का कागजात माँगा मौके पर कोई कागज न दिखा पाने के कारण ट्रक सहित अनाज को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल किया जा रहा है।
चन्द्रेज सिंह एस डी एम केराकत