अपूर्ण शौचालय देखकर भड़के डीएम

जौनपुर।  शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने विकासखंड धर्मापुर की ग्राम पंचायत सरसौड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।  ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बेसलाइन के अनुसार कुल 325 शौचालयों का निर्माण कराना था, जिसमें से 235 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया था तथा 15 पर निर्माण कार्य प्रारंभ था। जिलाधिकारी कालीचरण, कुबेर, धर्मराज, चंद्रावती, सुशीला, खलील के निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण किया, शनि के निर्माणाधीन शौचालयों में गड्ढे का कार्य अपूर्ण पाया गया तथा सीट लगाने का कार्य चल रहा था। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। ग्राम पंचायत सचिव रजनीश पांडेय को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंतर्गत समस्त निर्माणाधीन शौचालयों का कार्य पूर्ण कराते हुए फोटोग्राफ के साथ मुझे दिखाएंगे तत्पश्चात ही वेतन आहरित किया जाएगा। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम रामपुर में असलम, सिराज, खलील आदि के शौचालयों का निरीक्षण किया गया, मौके पर शौचालय बने थे तथा सभी शौचालयों का प्रयोग भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के शिक्षा ग्रहण रामपलट तथा अन्य ग्रामवासियों के साथ शौचालय के प्रयोग के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई तथा इससे क्या-क्या फायदे होते है की जानकारी सभी ग्राम वासियों को दी गई तथा सभी को प्रोत्साहित किया गया कि जिनका नाम बेसलाइन में नहीं है वह भी शौचालय का निर्माण करें तथा गंदगी बीमारी आदि से बचें। सभी ग्राम वासियों के समक्ष उन लाभार्थियों की सूची पढ़ी गई जिनके शौचालय बन चुके हैं, ग्राम वासियों द्वारा इनकी पुष्टि की गई। ग्राम पंचायत सचिव को पूर्ण हो चुके शौचालयों की शतप्रतिशत जियोटैगिंग स्वेच्छाग्रही से कराने के निर्देश दिए गए। 
  इसीप्रकार जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने विकासखंड केराकत के ग्राम पंचायत निहालपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन हो रहे शौचालय में दीपक संकटा, अमरदेव, हामिद आदि के शौचालयों का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन शौचालयों में पाया गया कि अभी छत नहीं पड़ी है गड्ढे बन चुके थे जिन्हें ही शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत में कुल 299 शौचालयों का निर्माण कराना था जिसके सापेक्ष सभी की धनराशि ग्राम पंचायत को प्रदान कर दी गई है अभी तक ग्राम पंचायत द्वारा 49 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष शौचालयों को 24 सितम्बर 2018 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एवं तालाब का भी निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि विद्यालय की फर्श पर टाइल्स लगाने तथा तालाब के चारों तरफ फुटपाथ बनावाकर सुन्दरीकरण का कार्य कराया जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम वासियों को सीएलटीएस विधा की जानकारी दी गई, शौचालय न होने से होने वाली परेशानियों, खुले में शौच करने से होने वाली बिमारियों आदि के बारे में भी अवगत कराया गया। ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल समस्त अवशेष शौचालयों का कार्य पूर्ण कराकर शतप्रतिशत जियोटैगिंग कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1489597503605414504

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item