दो संदिग्ध युवको को उठा ले गयी क्राईम बांच की टीम, सनसनी


जौनपुर।  पडो़सी जिले सुल्तानपुर से आई क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार की शाम सरपतहां थाना क्षेत्र के गुड़बड़ी बाजार से दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। दोनों को टीम किसी अज्ञात स्थान के लिए लेकर चली गई। उक्त बाजार स्थित एक सैलून पर शाम करीब पांच बजे चार-पांच की संख्या में पहुंचे असलहाधारियों ने सेविंग करा रहे एक युवक तथा वहीं बैठे दूसरे युवक को दबोच लिया। दोनों को साथ ले जाने लगे। वहां मौजूद कुछ बाजारवासियों ने पहले तो एतराज जताया असलहाधारियों के परिचय देने पर पीछे हट गए। हिरासत में लिए गए युवकों में एक गुड़बड़ी गांव का जबकि दूसरा अरसियां का रहने वाला है। चर्चा है कि मामला हथियारों की तस्करी से जुड़ा है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष सरपतहां   ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इन्कार किया।

Related

news 1921867518089059722

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item