जानलेवा हमला से भड़के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_181.html
जौनपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारी मोहल्ला निवासी अधिवक्ता पंकज
श्रीवास्तव पर कार से दीवानी न्यायालय जाते समय सुतहट्टी तिराहे पर गाड़ी
रोककर हमलावरों ने प्राणघातक हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाया।सूचना पर पुलिस व
काफी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंचे।संघ के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व
मंत्री बरसातू राम ने वकीलों की दरखास्त पर घटना की कठोर शब्दों में निंदा
करते हुए पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया तथा
आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर उनकी शीघ्र
गिरफ्तारी की मांग की।बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन अजय
शुक्ला व अन्य सदस्यों ने मामले का संज्ञान लिया।प्रस्ताव भेज कर घटना की
निंदा की हमलावरों पर एनएसए व हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करने व
शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।कहा कि यदि हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं
होती है तो अधिवक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
कोतवाल का कहना है कि चार नामजद व चार अज्ञात आरोपियों के
खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिला चिकित्सालय में
अधिवक्ता का मेडिकल हुआ।कोतवाली से लेकर जिला चिकित्सालय तक अधिवक्ताओं का
हुजूम उमड़ पड़ा।सुतहट्टी तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अन्य
आरोपियों की शिनाख्त करने व सबूत खंगालने में पुलिस लगी हुई है।अधिवक्ता
पंकज श्रीवास्तव ने तहरीर दिया है कि वह घर से कार से कचहरी के लिए जाते
समय जब सुतहट्टी तिराहे पर पहुंचे तो पहले से हत्या की तैयारी से घात लगाकर
बैठे मो०जावेद,सुनील श्रीप्रकाश,अनवर व तीन- चार अज्ञात लोग उनकी गाड़ी
रोककर घेर लिए।कहे कि हम लोगों के गोल के लोगों के खिलाफ पैरवी करते
हो।ललकारते हुए आरोपियों ने जान से मारने की नियत से कील लगे बांस के फल्टे
व ईट- पत्थर से मार कर चोटें पहुंचाए जिससे उनके सिर से खून बहने लगा।उनके
सहयोगी व रास्ते से गुजर रहे अधिवक्ताओं ने बीच बचाव कर जान बचाई।हमलावर
गालियां व जान से मारने की धमकी दिए।