
जौनपुर । निजी नलकूप चलाने के लिए बिजली कनेक्शन लेने वाले किसानों को लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने कनेक्शन पर पहले से तय सुपरविजन और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से चार्ज हटा लिया है। अब किसान बिना इन चार्ज के दिए कनेक्शन ले सकेंगे। यही नहीं सरकार ने 3 एचपी कनेक्शन लेने के लिए 68 हजार रुपये अनुदान की व्यवस्था की है। किसानों के खेत तक लाइन बनाकर विभाग देगा। प्रदेश सरकार ने उन किसानों को बड़ी सौगात दी है, जो बिजली के जरिए सिचाई करना चाहते थे। उन किसानों के लिए एक योजना शुरू की और निःशुल्क कनेक्शन की व्यवस्था बनाई। हालांकि कुछ चार्ज देना पड़ता है, बाकी रकम खुद विभाग वहन करता है। अब सरकार ने किसानों को नलकूप का कनेक्शन देने और लाइन बनाने के लिए और राहत दी है। शासन के निर्देश पर पावर कारपोरेशन ने सुपरविजन और जीएसटी चार्ज हटा लिया है। इस योजना के तहत किसानों को 5 एचपी और 3 एचपी के निजी नलकूप कनेक्शन जारी किए जाते हैं। इसमें किसानों को तीन एचपी कनेक्शन पर 4900 रुपये की रसीद कटानी पड़ती है। बिजली से नलकूप चलाने के बाद पंपसेट और डीजल से किसान मुक्ति पाएंगे। इसके अलावा प्रदूषण कम करने के लिए भी यह प्रयोग सफल होगा। हालांकि सरकार के इस प्रयास के बाद भी किसानों में रुचि नहीं बढ़ रही है। निजी नलकूप कनेक्शन के मामले में जोन काफी पीछे चल रहा है। विद्युत विभाग किसानों को जागरूक करने में पीछे है, यही कारण है कि किसान चाह कर भी निजी नलकूप चलाने के लिए कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं, निश्शुल्क के बाद भी कदम-कदम पर इतना पेंचीदा बना देते हैं कि किसान भाग खड़े होते हैं। विभाग की यह ढिलाई इस योजना को पलीता लगा रहा है। अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि निजी नलकूप पर बिजली कनेक्शन लेने और लाइन बनाने पर आने वाले खर्चे में जो सुपरविजन 15 फीसद और जीएसटी 18 फीसद चार्ज अलग से लगता था, उसको हटा लिया गया है। किसानों को प्रेरित किया जा रहा कि वह कनेक्शन के लिए आवेदन करें, जागरूकता का अभाव है। कोई भी किसान कनेक्शन के लिए आता है तो उसको तत्काल दिया जाएगा। कोई परेशानी हो तो मुझसे मिल सकते हैं।