झांकी ने सभी को नचाया तो रागी ने किया भाव-विभोर
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_146.html
जौनपुर।
श्री गणपति युवा संघ केराकत द्वारा स्थानीय तहसील परिसर में बनाये गये
गणपति पूजन पण्डाल में बीती रात श्री गणपति महोत्सव का भव्य आयोजन किया
गया। इस मौके पर जहां आकर्षक झांकियों ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया, वहीं
भक्ति गीत की धारा में सभी लोगों ने डुबकी लगायी। तहसीलदार केराकत
श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा किये गये दीप प्रज्ज्वलित से शुरू हुये भक्ति
जागरण में कृष्ण मुरारी मिश्र ने अपने सहयोगियों के साथ राधाकृष्ण, शंकर
पार्वती, हनुमान जी, कृष्ण सुदामा सहित मां काली के 3 स्वरूप पर झांकी
प्रस्तुत किया। साथ ही जहां फूलों की होली, डांडिया ने सभी को नाचने पर
मजबूर कर दिया, वहीं 12 फीट का राक्षस लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना
रहा। वहीं जनपद के नवोदित कलाकार विकास सिंह रागी ने साईं भजन, कभी प्यासे
को पानी पिलाया नहीं सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति करके सभी को भाव-विभोर
कर दिया। इस दौरान समाजसेवी राजेश साहू ने मुख्य अतिथि तहसीलदार श्रीप्रकाश
गुप्ता को स्मृति चिन्ह भंेट करके स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने
में संतोष शर्मा, अरूण कन्नौजिया, रणधीर यादव, आलोक कमलापुरी, जितेन्द्र
कमलापुरी, शैलेश सेठ, निशांत कसौधन, साकेत कमलापुरी, बलजीत मद्धेशिया, रवि
सोनकर, सुमित शर्मा, गोपाल जायसवाल, अविनाश गुप्ता, दीपक शर्मा, रंजीत
गुप्ता, सौरभ कमलापुरी सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में
समाजसेवी राजेश साहू ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त
किया। इस अवसर पर मनीष गिरि, नितेश कसौधन, अशोक गुप्ता, अमितेश कमलापुरी,
दुल्लर सोनकर, सूरज सोनकर, पप्पी शर्मा, गोलू जायसवाल, सोनू सेठ, गौरव
जायसवाल, अतुल कमलापुरी, मनीष मौर्य, रतन जायसवाल, संतोष मोदनवाल, सुधीर
सोनकर, सौरभ जायसवाल, गणेश गुप्ता, सोनू शर्मा, सोनू सेठ, दीपक पटवा, सतीश
सेठ, चन्दन सेठ, मुन्नू सेठ, विक्की सोनकर, अमित तिवारी, मिण्टू कमलापुरी,
नितिन सोनकर, अश्वनी पाण्डेय, शशि मिश्रा, प्रमोद सोनकर, शालू सहित तमाम
महिला, पुरूष, बच्चे, बूढ़े आदि उपस्थित रहे।