
जौनपुर।
नवीन नव दीप संस्था नखास की बैठक शिव मन्दिर के प्रांगण में संस्थापक संजय
जायसवाल पप्पू व सत्येन्द्र सिंह मुन्ना की संयुक्त देख-रेख में सम्पन्न
हुई। पूविवि में तैनात गोपाल जी निषाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछले
वर्ष का लेखा-जोखा पेश करते हुये आगामी 10 अक्टूबर से होने वाले शारदीय
नवरात्रि पर चर्चा की गयी। पुरानी कार्यकारिणी को बहाल रखते हुये इस बार के
पूजन पण्डाल, सजावट सहित अन्य बिन्दुओं पर रणनीति बनायी गयी। बैठक को
संस्थापक संजय जायसवाल, सत्येन्द्र सिंह, संरक्षक गोपाल जी निषाद, रोहन
सिंह, अनिल जायसवाल, रामजी जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
बैठक में आये लोगों का स्वागत राकेश निषाद ने किया तो बैठक का संचालन मनोज
निषाद ने किया। अन्त में सूरज विश्वकर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार
व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, पूर्व अध्यक्ष सूरज
निषाद, विकास निषाद, सूरज पण्डा, राघवेन्द्र जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष
चन्द्रशेखर निषाद बबलू, शनी निषाद, संतोष गुप्ता लम्बू, अंकित जायसवाल,
अरविन्द निषाद, शुभांशू जायसवाल, शानू बेनवंशी, दीपक जायसवाल, मनीष निषाद,
विकास जायसवाल, मुन्ना गुप्ता, यशवंत निषाद, सुमित जायसवाल सहित तमाम
पदाधिकारी, कार्यकर्ता, क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।